#SagarBMC #SagarHospital #FatherCuttinngChildPlasterVideo #MadhyaPradesh #FatherCuttingPlasterVideo
Sagarके Bundelkhand Medical College में मासूम बच्चों की सुरक्षा में गंभीर लापरवाही सामने आई है। प्लास्टर रूम में प्लास्टर कटवाने पहुंचने वाले मासूम बच्चों का प्लास्टर उनके माता-पिता से कटवाया जा रहा है। Hospital Staff के मना करने के बाद एक पिता ने आरी से ही बच्चे का प्लास्टर काटा। वीडियो वायरल होते ही अस्पताल प्रशासन ने कार्रवाई की बात कही है।